सितंबर के पहले हफ्ते बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम

सितंबर के पहले हफ्ते बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-30 07:34 GMT
सितंबर के पहले हफ्ते बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम
हाईलाइट
  • असुविधा से बचने के लिए जल्द निपटा ले बैंक से संबंधित काम।
  • बैंक अवकाशों
  • हड़ताल के कारण बंद रहेंगे बैंक।
  • सितंबर के पहले ही हफ्ते बंद रहेंगे बैंक।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सितंबर महीने के पहले ही हफ्ते आम लोगों को खासी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। दरअसल 2 सितंबर से 8 सितंबर तक सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे। इस बीच कुछ बैंक अवकाश पड़ने वाले हैं, वहीं कुछ दिन के लिए बैंक कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर भी रहेंगे।

प्रभावित होगा कामकाज
बैंको के एकसाथ लंबे अवकाश के कारण आम लोगों के रोजमर्रा के कामकाज बहुत हद तक प्रभावित हो सकते हैं। वहीं इस दौरान लोगों को नगद रकम की कमी के कारण सबसे ज्यादा दिक्कतें हो सकती हैं, संभवत: एटीएम में भी कैश मिलने की उम्मीद कम ही होगी। असुविधा से बचने के लिए बैंको से संबंधित जरूरी काम आप जल्द निपटा लें तो अच्छा होगा। 
इसलिए है 6 दिन अवकाश
2 सितंबर को रविवार है, उसके दूसरे ही दिन सोमवार को जन्माष्टमी का अवकाश है। 4 और 5 सितंबर को पेंशन से संबंधित मांगों को लेकर बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। 6 और 7 सितंबर को दो दिन के लिए बैंकों मे कामकाज होगा, उसके बाद 8 और 9 को शनिवार, रविवार पड़ने के कारण बैंको का फिर अवकाश रहेगा।

 

 

Similar News