बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 767, निफ्टी में 229 अंकों की तेजी

क्लोजिंग बेल बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 767, निफ्टी में 229 अंकों की तेजी

Manmohan Prajapati
Update: 2021-11-12 10:28 GMT
बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 767, निफ्टी में 229 अंकों की तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 229.15 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ
  • सेंसेक्स 767.24 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (12 नवंबर, शुक्रवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 767.24 अंकों की बढ़त के साथ 60,686.69 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 229.15 अंकों की तेजी के साथ 18,102.75 के स्तर पर बंद हुआ। 

चुनाव का असर: सरकारी तेल कंपनियां दे रहीं राहत, पेट्रोल- डीजल के सातवें दिन नहीं बढ़े दाम

बता दें कि, सुबह बाजार तेजी के साथ खुला था। सेंसेक्स 341.76 अंकों की बढ़त के साथ 60,231.12 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 91.60 अंकों की बढ़त के साथ 17965.20 के स्तर पर खुला था।

पेटीएम का आईपीओ अब तक 1.33 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ, आधा दिन बाकी

जबकि बीते कारोबारी दिन (11 नवंबर, गुरुवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था और गिरावट के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 433.13 अंक की गिरावट के साथ अपने 60 हजार के स्तर से नीचे बंद हुआ। निफ्टी 17,873.60 के स्तर पर बंद हुआ।

Tags:    

Similar News