Closing bell: धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1707 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी फिसला

Closing bell: धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1707 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी फिसला

Manmohan Prajapati
Update: 2021-04-12 10:51 GMT
Closing bell: धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1707 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी फिसला
हाईलाइट
  • निफ्टी 524.05 अंक नीचे 14310.80 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 1707.94 अंक नीचे 47883.38 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के बढ़ते मामलों ने निवेशकों का रुझान बदल दिया है। ऐसे में शेयर बाजार पर इसका सीधा असर दिखाई दे रहा है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार (12 अप्रैल) को बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1707.94 अंक यानी 3.44 फीसदी नीचे 47883.38 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 524.05 अंक यानी 3.53 फीसदी की गिरावट के साथ 14310.80 के स्तर पर बंद हुआ।  

कच्चे तेल की कीमतोंं में कमजोरी, जानें पेट्रोल- डीजल के भाव पर क्या हुआ असर

आज सिप्ला, डिविस लैब, डॉक्टर रेड्डी और ब्रिटानिया के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टाटा मोटर्स, अडाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और यूपीएल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज सभी सेक्टर्ल लाल निशान पर बंद हुए। इनमें आईटी, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, मीडिया, फार्मा, मेटल, ऑटो, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, बैंक, फार्मा और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं।

EMI पर नहीं मिलेगी राहत, रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव 

बता दें कि आज सुबह सूचकांक सेंसेक्स आज 635 अंकों की गिरावट के साथ 48,956 अंकों के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी बीते सत्र से 190.20 अंकों की कमजोरी के साथ 14,644.65 पर खुला था। 

Tags:    

Similar News