Closing Bell: लगातार पांचवे दिन तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Closing Bell: लगातार पांचवे दिन तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Manmohan Prajapati
Update: 2020-10-07 10:50 GMT
Closing Bell: लगातार पांचवे दिन तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
हाईलाइट
  • इंडेक्स सेंसेक्स में 0.77 फीसदी की बढ़त
  • निफ्टी में 0.66 फीसदी की बढ़त
  • लगरातार पांचवे दिन तेजी के साथ बंद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (07 अक्टूबर, बुधवार) तेजी रही। यह लगातार पांचवा दिन है, जब घरेलू शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही मजबूती के साथ बंद हुए हैं। 

आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 304.38 अंक ऊपर 39878.95 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.66 फीसदी (76.45 अंक) की बढ़त के साथ 11738.85 के स्तर पर बंद हुआ।

आज हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, मारुति, रिलायंस, टाइटन, ओएनजीसी, श्री सीमेंट विप्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बजाज फाइनेंस, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, सन फार्मा, गेल, कोल इंडिया और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

बता दें कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 23.59 अंक यानी 0.06 फीसदी नीचे 39550.98 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.01 फीसदी यानी 1.50 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11660.90 के स्तर पर खुला था।

पेट्रोल-डीजल की कीमत में आमजन को राहत, जानें आज के दाम

Tags:    

Similar News