खाद्य फसलों का एमएसपी घटाए जाने की बात मनगढ़ंत : गडकरी

खाद्य फसलों का एमएसपी घटाए जाने की बात मनगढ़ंत : गडकरी

IANS News
Update: 2020-06-13 14:31 GMT
खाद्य फसलों का एमएसपी घटाए जाने की बात मनगढ़ंत : गडकरी

नई दिल्ली, 13 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात का खंडन किया है कि उन्होंने खाद्य फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घटाए जाने की बात कही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तरह की खबरें गलत और मनगढ़ंत हैं।

इस मुद्दे पर बयान देते हुए गडकरी ने कहा वह हमेशा किसानों की आय बढ़ाने जाने की वकालत करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे हमेशा इस बात के पक्षधर रहे हैं कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए धान, चावल और गन्ना का वैकल्पिक इस्तेमाल किया जाए।

उन्होंने साफ किया कि जब न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने का ऐलान किया जा रहा था, तो वो उस समय मौजूद थे। ऐसे में एमएसपी हटाए जाने की वकालत करना, समझ से परे है।

गडकरी ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करना केंद्र सरकार का लक्ष्य है। इसी उद्देश्य के साथ फसलों का एमएसपी बढ़ाया गया। साथ ही उन्होंने इस बात की संभावना खोजने को भी कहा है, जिसमें फसलों का बेहतर मूल्य किसानों को मिल सके।

उन्होंने यह भी कहा कि चावल, गेहूं, धान और मक्के से बायोडीजल बनाने की संभावना पर जोर दिया जाना चाहिए, जिससे एथेनॉल बनाई जा सके।

Tags:    

Similar News