कॉरपोरेट इंडिया की शुद्ध आय वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 22 फीसदी घटी

कॉरपोरेट इंडिया की शुद्ध आय वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 22 फीसदी घटी

IANS News
Update: 2020-06-18 18:00 GMT
कॉरपोरेट इंडिया की शुद्ध आय वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 22 फीसदी घटी

मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। कोविड-19 ने कॉरपोरेट इंडिया के वित्तीय प्रदर्शन को वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में भारी झटका लगा है, क्योंकि वर्ष दर वर्ष आधार पर शुद्ध आय में 22 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह जानकारी आईसीआरए के एक विश्लेषण में गुरुवार को सामने आई।

वित्तीय सेक्टर की इंटिटीज को छोड़कर 184 कंपनियों के वित्तीय परिणाम पर आधारित विश्लेषण में सामने आया है कि वित्त वर्ष 2020 के प्रारंभ से कई सारे झटकों के असर से पहले से परेशान भारतीय कॉरपोरेट सेक्टर को कोविड-19 महामारी के प्रकोप से एक बड़ा झटका लगा है।

विश्लेषण के अनुसार, राजस्व में वर्ष दर वर्ष आधार पर और क्रमिक आधार पर संकुचन देखने को मिला है, और वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में वर्ष दर वर्ष आधार पर राजस्व संकुचन 2.9 प्रतिशत रहा है।

विश्लेषण रिपोर्ट में कहा गया है, इसी अवधि के दौरान एबिटडा मार्जिन वर्ष दर वर्ष आधार पर 30 आधार अंक संकुचित होकर, और क्रमिक आधार पर 120 आधार अंक संकुचित होकर 16.8 प्रतिशत रही। जबकि पीबीटी मार्जिन कई तिमाहियों के निचले स्तर पर गिर कर 7.1 प्रतिशत रही।

विश्लेषण रपट में कहा गया है, कॉरपोरेट इंडिया के शुद्ध आय में वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 2020 में क्रमश: 22 प्रतिशत और 12 प्रतिशत की कमी आई।

विश्लेषण रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि देश में दो महीने के लॉकडाउन के कारण वित्त वर्ष 21 की पहली तिमाही के दौरान यह असर और गहरा होगा।

Tags:    

Similar News