नेपाल में घरेलू, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें 17 अगस्त से शुरू होंगी

नेपाल में घरेलू, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें 17 अगस्त से शुरू होंगी

IANS News
Update: 2020-07-21 11:00 GMT
नेपाल में घरेलू, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें 17 अगस्त से शुरू होंगी
हाईलाइट
  • नेपाल में घरेलू
  • अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें 17 अगस्त से शुरू होंगी

काठमांडू, 21 जुलाई (आईएएनएस)। नेपाल सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण प्रतिबंधित किए गए घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन पुन: शुरू करने का निर्णय लिया है। करीब चार महीने बाद 17 अगस्त से उड़ानों का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 22 मार्च को उड़ानों का संचालन प्रतिबंधित किया गया था।

इन महीनों में सिर्फ मानवीय उद्देश्यों या चिकित्सा वस्तुओं की डिलीवरी के लिए सिर्फ चार्टर्ड उड़ानों की अनुमति थी।

संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री योगेश भट्टराई ने सोमवार की शाम को सिन्हुआ को बताया कि यह निर्णय दिन में हुए कैबिनेट की बैठक के दौरान लिया गया।

उन्होंने कहा, मंत्रालय उड़ानों के संचालन को पुन: शुरू करने के लिए विस्तृत स्वास्थ्य प्रोटोकॉल तैयार करेगा।

सरकार ने यह कदम हाल के दिनों में हिमालयी देश में कोविड-19 मामलों की घटती दर को देखते हुए उठाया है।

स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार, सोमवार को 186 नए मामलों के साथ नेपाल में कोविड-19 के कुल मामले 17,844 तक पहुंच गए।

सोमवार को आए इस फैसले का पर्यटन उद्यमियों ने स्वागत किया है।

Tags:    

Similar News