लॉकडाउन: ऑनलाइन खरीद सकेंगे स्मार्टफोन, Flipkart शुरू कर रहा डिलीवरी सर्विस

लॉकडाउन: ऑनलाइन खरीद सकेंगे स्मार्टफोन, Flipkart शुरू कर रहा डिलीवरी सर्विस

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-19 04:39 GMT
लॉकडाउन: ऑनलाइन खरीद सकेंगे स्मार्टफोन, Flipkart शुरू कर रहा डिलीवरी सर्विस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है। इस बीच ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने ग्राहक को थोड़ी राहत दी है।  फ्लिपकार्ट ने भारत में स्मार्टफोन की बिक्री शुरू कर दी है। कंपनी ने मोबाइल कैटेगरी में ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है। हालांकि पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के ग्राहक फिलहाल सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं। 

फ्लिपकार्ट कंपनी का कहना है कि ऑर्डर की डिलीवरी 20 अप्रैल को बाद शुरु होगी। कंपनी ने अपने एप पर एक नया बैनर भी लगाया है। जिसके मुतबिक यूजर्स मोबाइल कैटेगरी में ऑर्डर बुक कर सकते हैं। सरकार के निर्देश पर मोबाइल की डिलीवरी 20 अप्रैल से शुरू होगी। फ्लिपकार्ट ग्राहकों को मोबाइल प्रोटेक्शन, नो कोस्ट ईएमआई और गारंटी की सुविधा भी दे रही है। 

BSNL ने Prepaid कनेक्शन की वैधता 5 मई तक बढ़ाई, रिचार्ज नहीं कराया फिर भी चलेगा प्लान

ग्राहक फ्लिपकार्ट की वेबसाइट और एप दोनों से मोबाइल खरीद सकते हैं। गौरतलब है कि गृहसचिव अजय भल्ला ने दूसरी बाद लॉकडाउन के बाद गाइडलाइन्स में संशोधन किया था। जिसमें इलेक्ट्रिक आइटम्स,स्टेशनरी के सामानों को बेचने की अनुमति दी गई थी। गाइडलाइन में ई-कॉमर्स कंपनियों को 20 अप्रैल से बेचने को कहा था। हालांकि डिलीवरी गाड़ियों को अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी।

Tags:    

Similar News