Fuel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर, जानें आज की कीमत

Fuel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर, जानें आज की कीमत

Manmohan Prajapati
Update: 2019-10-17 04:01 GMT
Fuel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर, जानें आज की कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इस माह लगातार कटौती देखने को मिली है। वहीं अब दो दिनों से इनकी कीमत स्थिर बनी हुई है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार (17 अक्टूबर) सुबह भी पेट्रोल और डीजल के रेट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। यानी कि आज भी पेट्रोल-डीजल पुरानी कीमत पर ही मिलेंगे।

आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी आने के चलते पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है। आखिरी बार मंगलवार (15 अक्टूबर) को पेट्रोल और डीजल के रेट में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी। क्या हैं आज देश के महानगरों में पेट्रोल- डीजल की कीमत, आइए जानते हैं... 

पेट्रोल के दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.27 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर बनी हुई है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 78.88 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में पेट्रोल का रेट 75.92 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल का दाम 76.09 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है।

डीजल के दाम
बात करें डीजल की तो यह दिल्ली में डीजल के दाम 66.41 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में 69.61 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह कोलकाता में डीजल 68.77 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। जबकि चैन्नई में डीजल की कीमत 70.15 रुपए प्रति लीटर हो गई है।  

कच्चे तेल की कीमतें
विदेशी बाजार में गुरुवार को कच्चे तेल में आधा फीसदी से ज्यादा की कमजोरी दर्ज की गई। डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड क्रमश: 53 डॉलर प्रति बैरल के करीब और 59 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार दर्ज किया गया। बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चा तेल अक्टूबर वायदा में 10 रुपए की नरमी के साथ 3,814 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News