देश के 'दिल' में सबसे महंगा पेट्रोल, देश की राजधानी से 10 रुपए का अंतर

फ्यूल प्राइज देश के 'दिल' में सबसे महंगा पेट्रोल, देश की राजधानी से 10 रुपए का अंतर

Manmohan Prajapati
Update: 2021-10-28 03:37 GMT
देश के 'दिल' में सबसे महंगा पेट्रोल, देश की राजधानी से 10 रुपए का अंतर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियां (IOC, HPCL BPCL) पेट्रोल- डीजल (Petrol- diesel) के दाम में निरंतर बेतहाशा वृद्धि कर रही हैं। ऐसे में आमजन की कमर टूट गई है। बात करें, देश का "दिल" कहे जाने वाले मध्य प्रदेश की, जिसे सबसे ऊंची दरों पर पेट्रोल बेचने का तमगा हासिल है। यहां प्रदेशवासियों को देश की राजधानी के मुकाबले करीब 10 से 12 रुपए प्रति लीटर तक महंगा ईंधन खरीदना पड़ रहा है। इसका कारण मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर लगाया जाने वाला भारी-भरकम टैक्स है।

यहां अनूपपुर जिले में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 119 रुपए के पार जा पहुंची है। वहीं डीजल के लिए 109 रुपए से अधिक चुकाना पड़ रहे हैं। प्रदेश के लिए बालाघाट में भी पेट्रोल 120 रुपए के करीब और डीजल 110 रुपए के लगभग मिल रहा है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी पेट्रोल 117 रुपए और डीजल 106 रुपए के पार बिक रहा है। जबकि दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 108.29 और डीजल 97.02 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। आइए जानते हैं आज की कीमतें...

टाटा स्टील के कर्मचारी अब अपनी संतानों और आश्रितों को ट्रांसफर कर सकेंगे नौकरी 

आज इतने बढ़े दाम
आज (28 अक्टूबर, गुरुवार) सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 30 से 35 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। वहीं डीजल के रेट में 33 से 37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बढ़ती हुई कीमतों का कारण कच्चे तेल में तेजी बताई जाती है। लेकिन अगस्त माह में जब इसी कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई तो इन्हीं सरकारी तेल कंपनियों ने सिर्फ 65 पैसा कम करने के लिए 55 दिन का समय लगा दिया था। 

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 108.29 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 114.14 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 108.78 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 105.13 रुपए और भोपाल में 117.01 प्रति लीटर उपलब्ध होगा।       

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 97.02 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 105.12 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 100.14 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 101.25 रुपए और भोपाल में 106.40 रुपए चुकाना होंगे।

सरकार चावल की भूसी के तेल का उत्पादन बढ़ाने के लिए कर रही काम 

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 

 

 

Tags:    

Similar News