जीडीपी वृद्धि 2014-19 के बीच 7.4 फीसदी रही : वित्तमंत्री

जीडीपी वृद्धि 2014-19 के बीच 7.4 फीसदी रही : वित्तमंत्री

IANS News
Update: 2020-02-01 14:31 GMT
हाईलाइट
  • जीडीपी वृद्धि 2014-19 के बीच 7.4 फीसदी रही : वित्तमंत्री

नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार का ऋण 52.2 फीसदी से घटकर 2019 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 48.7 फीसदी रह गया है।

संसद में शनिवार को आम बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा कि 2014-19 के बीच 7.4 फीसदी की जीडीपी वृद्धि दर्ज की गई है और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 2009-14 में 119 अरब डॉलर से बढ़कर 284 अरब डॉलर हो गया है।

उन्होंने कहा, 10 लाख लोग गरीबी से बाहर हैं और हमें इस पर गर्व करना चाहिए। हम 1950 के दशक में चार फीसदी वृद्धि से बढ़कर 2014-19 की अवधि तक 7.4 फीसदी तक पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के आदर्श वाक्य ने गरीबों और वंचितों के लिए नए कार्यक्रम लागू किए हैं।

उन्होंने कहा, हमने 2014-19 में 7.4 फीसदी की जीडीपी वृद्धि दर्ज की है और 2014-19 में एफडीआई 119 अरब डॉलर से बढ़कर 284 अरब डॉलर हो गई है।

इससे पहले उन्होंने कहा, मई 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से सरकार बनाने के लिए बड़े पैमाने पर जनादेश मिला। हम विनम्रता और समर्पण के साथ सेवा करते हैं।

Tags:    

Similar News