HDFC बैंक ने लॉकडाउन के दौरान जोड़े ढाई लाख ग्राहक

HDFC बैंक ने लॉकडाउन के दौरान जोड़े ढाई लाख ग्राहक

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-08 07:46 GMT
HDFC बैंक ने लॉकडाउन के दौरान जोड़े ढाई लाख ग्राहक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद सबसे बड़े घरेलू निजी बैंक ने पिछले 40 दिनों में ढाई लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। बैंक ने ऑनलाइन त्वरित बचत खाते खोलने की सुविधा देकर यह ग्राहक हासिल किए हैं। सूत्रों ने जानकारी दी कि इसके लिए बैंक ने अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) प्रावधानों को सीमित कर दिया।

साथ ही ग्राहक को पूरी जानकारी भरने के लिए एक साल का वक्त दिया है। इस सुविधा के लिए बैंक ने अप्रैल के आखिर में ‘इंस्टेंट अकाउंट एप्प’ भी पेश की थी। हालांकि लॉकडाउन के दौरान बैंकों को अनिवार्य सेवा के दायरे में रखा गया था। 

बैंक शाखाओं को खोलने की अनुमति थी लेकिन ग्राहकों का बैंक शाखाओं में आना घट गया था। इसलिए बैंक ने नए खाते खोलने के लिए ऑनलाइन पहल शुरू की। इन नए बैंक खातों के लिए बैंक ने मेट्रो शहरों में मासिक न्यूनतम राशि की सीमा 10,000 रुपये, कस्बों में 5,000 रुपये और ग्रामीण इलाकों में 2,500 रुपये रखी है। इस तरह के खातों के लिए अधिकतम जमा राशि की सीमा एक लाख रुपये है।

Tags:    

Similar News