इंटरनेट ट्रैफिक से भारत का जीडीपी 7 करोड़ रुपए बढ़ा

इंटरनेट ट्रैफिक से भारत का जीडीपी 7 करोड़ रुपए बढ़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-17 09:05 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस साल इंटरनेट ट्रैफिक से भारत की जीडीपी ग्रोथ में बड़ा इजाफा हुआ हैं। इसमें लगभग 7 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। ग्रोथ में इंटरनेट पर आधारित ऐप सेवाओं का 1.4 लाख का योगदान है। साल 2015-16 में इंटरनेट ट्रैफिक में 17 फीसदी का इजाफा देखा गया।

एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2015-16 में देश के जीडीपी में इंटरनेट का योगदान 5.6 फीसदी था और अनुमान है कि साल 2020 तक ये 16 फीसदी (36 लाख करोड़ रुपए) तक हो जाएगा। जिसमें ऐप का योगदान लगभग 18 लाख करोड़ रुपए होगा।

इस रिपोर्ट को थिंक टैंक आईसीआरआईईआर ने ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम के साथ मिलकर तैयार किया है। जिसे संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने जारी किया।इस मौके पर ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम के अध्यक्ष टीवी रामचंद्रन ने कहा कि इंटरनेट ऐप और सेवाएं पारंपरिक उद्योगों में बाधा पहुंचा रही है। इसलिए वैश्विक स्तर पर इसे विनियमित करने के लिए ग्राहकों के फायदे और पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने दोनों को ध्यान में रखना होगा, ताकि नवोन्मेष जारी रहे।’’

Similar News