इंडिगो लाया 899 रुपए में हवाई सफर का मौका, कैशबैक भी मिलेगा

इंडिगो लाया 899 रुपए में हवाई सफर का मौका, कैशबैक भी मिलेगा

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-08 12:22 GMT
इंडिगो लाया 899 रुपए में हवाई सफर का मौका, कैशबैक भी मिलेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइन ने खास ऑफर पेश किया है। जो लोग गर्मियों में घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, उनके लिए ये बेहतरीन ऑफर है। यह ऑफर 8 जनवरी से शुरू होकर 10 जनवरी तक चलेगा। कंपनी 899 रुपए में हवाई सफर का मौका दे रही है। यह ऑफर कंपनी कुछ ही रुट्स पर दे रही है। इस ऑफर के तहत बुक किए गए टिकट पर 1 फरवरी 2018 से लेकर 15 अप्रैल 2018 तक यात्रा की जा सकती है। इस ऑफर के तहत टिकट बुक करने पर HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए खास ऑफर है।

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक करने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा 600 रुपए तक के इंडिगो के वाउचर्स भी दिए जाएंगे। कंपनी की वेबसाइट goindigo।in के मुताबिक दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए 899 रुपए देने होंगे। मुबंई से बंग्लुरु के लिए न्यूनतम 1399 रुपए जबकि इंडिगो की टिकट मुबंई से चेन्नई के लिए 1499 रुपए में है। बैंकॉक से कोलकता के लिए 4099 रुपए और दुबई से दिल्ली के लिए 5299 रुपए में है। इंडिगो का यह ऑफर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों पर लागू होगा।

इंडिगो ने रीजनल नेटवर्क का विस्तार करते हुए तिरुपति के लिए नई उड़ान शुरू की है। अब हैदाराबद से तिरुपति तक के लिए 3 डेली नॉन स्टॉप फ्लाइट जाएगी। साथ ही डबल डेली नॉन स्टॉप फ्लाइट के जरिए बंग्लुरु से जुड़ेगा। यह जानकारी कंपनी ने जारी की है।

इंडिगो के चीफ कमर्शल ऑफिसर संजय कुमार ने कहा, "इंडिगो में हमारा प्रयास रहता है कि कस्टमर्स को अच्छे ऑफ मुहैया कराते रहें और ऐसे फीचर भी लाएं जो कस्टमर्स के ट्रैवल एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाएं।" कुमार ने कहा कि उन्हें इस ऑफर को लॉन्च करते हुए काफी खुशी हो रही है। इस ऑफर को लेने वालों के पास अपनी छुट्टियां प्लान करने का अच्छा समय होगा।

बता दें कि इंडिगो का मार्केट शेयर नवंबर, 2017 तक 39 फीसद था। इसके बेड़े में 150 एयरबस ए320 फैमली एयरक्राफ्ट और तीन एटीआर शामिल है। कंपनी 1000 डेली फ्लाइट्स का संचालन करती है जो 47 गंतव्यों को जोड़ती है।

Similar News