अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स सम्मेलन में इंटरनेट नवाचार और स्मार्ट विकास पर चर्चा

अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स सम्मेलन में इंटरनेट नवाचार और स्मार्ट विकास पर चर्चा

IANS News
Update: 2019-09-20 16:31 GMT
अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स सम्मेलन में इंटरनेट नवाचार और स्मार्ट विकास पर चर्चा

बीजिंग, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स सम्मेलन का चीन के क्वांगचो शहर में उद्घाटन हुआ। सम्मेलन की मुख्य थीम है इंटरनेट नवाचार और स्मार्ट विकास। सम्मेलन में स्मार्ट घर सजावट, वीडियो एआई, 5जी वीआर तकनीक जैसे क्षेत्रों की उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय डेटा ग्रुप के एशियाई उप निदेशक चू तोंगफांग ने कहा कि विश्व के सब से बड़े ई-उत्पादक उत्पादन देश, निर्यात देश, उपभोग देश होने के नाते चीन के घरेलू बाजार में स्मार्ट मोबाइल फोन, कंप्यूटर और रंगीन टीवी का उत्पादन अलग अलग तौर पर विश्व के कुल उत्पादन का करीब 27.8 प्रतिशत, 20 प्रतिशत और 20 प्रतिशत है।

चीनी राष्ट्रीय उद्योग व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, 2018 में चीन में मोबाइल फोन, रंगीन टीवी, स्पीकरों और कंप्यूटरों की निर्यात रकम करीब 2.947 खरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंची, जो चीन के कुल विदेशी व्यापार का 12 प्रतिशत है। ये आंकड़े बताते हैं कि हाल में चीन में अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसाय का विकास हो रहा है।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Similar News