लॉकडाउन 5.0 : अगले आदेश तक बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो

लॉकडाउन 5.0 : अगले आदेश तक बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो

IANS News
Update: 2020-05-30 19:00 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से बाहर निकलने का शनिवार को एक कदम उठाया। लेकिन दिल्ली मेट्रो अगले आदेश तक निलंबित रहेगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(डीएमआरसी) ने कहा, सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा अगली सूचना तक बंद रहेगी। हमारी हेल्पलाइन सेवा 155370 भी बंद रहेगी।

केंद्र सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि 30 जून तक प्रतिबंध सिर्फ कंटेनमेंट जोन तक सीमित रहेंगे। दिल्ली सरकार ने 18 मई से 31 मई तक लॉकडाउन 4.0 के दौरान भी मेट्रो सेवा शुरू करने की केंद्र से मांग की थी। लेकिन यह मांग खारिज कर दी गई थी, जबकि अन्य परिवहन सेवाओं को शहर में 19 मई से खोल दिया गया था।

दिल्ली मेट्रो सेवा 22 मार्च से ही बंद है। आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, आम जनता के इस्तेमाल के लिए कुल 264 मेट्रो स्टेशन, 2,200 कोचेज, और 1,100 एस्केलेटर तथा 1,000 लिफ्ट मौजूद हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 389 किलोमीटर लंबे नेटवर्क के जरिए मेट्रो फरवरी में प्रतिदिन लगभग 60 लाख लोगों को ढो रही थी।

 

Tags:    

Similar News