Opening bell: सेंसेक्स 350 अंक टूटा, निफ्टी में 100 अंकों की गिरावट

Opening bell: सेंसेक्स 350 अंक टूटा, निफ्टी में 100 अंकों की गिरावट

Manmohan Prajapati
Update: 2021-03-24 04:27 GMT
Opening bell: सेंसेक्स 350 अंक टूटा, निफ्टी में 100 अंकों की गिरावट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (24 मार्च, बुधवार) गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 350 अंकों से ज्यादा टूटा। निफ्टी में भी 100 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 264.97 अंकों की कमजोरी के साथ 49,786.47 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,684.51 तक फिसला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का उपरी स्तर 49,827.37 रहा।

24 दिन बाद घटे पेट्रोल- डीजल के दाम, जानें आज क्या है कीमत

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 102.30 अंकों की गिरावट के साथ 14,712.45 पर खुला और 14,703.15 तक फिसला जबकि इस दौरान निफ्टी का उपरी स्तर 14,751.75 रहा।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान एशियन पेंट्स, NTPC, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, टाइटन और बजाज ऑटो के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं डॉक्टर रेड्डी, महिन्द्रा एंंड महिन्द्रा, सन फार्मा, HDFC, सन फार्मा, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेंसेक्स सुबह 9.23 बजे बीते सत्र से 243.68 अंकों यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 49,807.76 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 71.15 अंकों यानी 0.48 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,743.60 पर बना हुआ था।

अदाणी ग्रीन एनर्जी स्काईपावर ग्लोबल से 50 मेगावाट सौर परिसंपत्ति हासिल करेगा 

बता दें कि एक दिन पहले यानी कि मंगलवार को बाजार में रौनक दिखाई दी थी। सेंसेक्स 151.50 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 49922.79 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 46.40 अंक यानी 0.31 फीसदी ऊपर 14782.80 के स्तर पर खुला था। इसके बाद मजबूती के साथ बाजार बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News