Opening bell: शेयर बाजार पर कोरोना का कहर, 1400 से अधिक अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी फिसला

Opening bell: शेयर बाजार पर कोरोना का कहर, 1400 से अधिक अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी फिसला

Manmohan Prajapati
Update: 2021-04-12 05:00 GMT
Opening bell: शेयर बाजार पर कोरोना का कहर, 1400 से अधिक अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी फिसला
हाईलाइट
  • निफ्टी 190.20 अंकों की गिरावट पर 14
  • 644.65 पर खुला
  • सेंसेक्स 635 अंकों की गिरावट के साथ 48
  • 956 पर खुला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। इस महामारी के प्रकोप का असर शेयर बाजार पर भी नजर आ रहा है। आज (12 अप्रैल, सोमवार) कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 635 अंकों की गिरावट के साथ 48,956 अंकों के स्तर पर खुला। 

शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने 48,956 अंकों का उच्चतम स्तर और 48,112 अंकों का न्यूनतम स्तर छू लिया। लेकिन शेयर बाजार खुलने के बाद कुछ ही देर में ये गिरावट 1400 अंकों से भी अधिक हो गई।

कच्चे तेल की कीमतोंं में कमजोरी, जानें पेट्रोल- डीजल के भाव पर क्या हुआ असर

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 190.20 अंकों की कमजोरी के साथ 14,644.65 पर खुला और 14,652.50 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 14,384.40 पर आ गया।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान बजाज फाइनेंस, NTPC, एक्सिस बैंक, HCL टेक, ITC, ICICI बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ONGC, LT, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, डॉ. रेड्डीज और HDFC बैंक के शेयर नुकसान में है। वहीं, सिर्फ इंफोसिस हरे निशान पर है। 

EMI पर नहीं मिलेगी राहत, रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव 

बता दें कि पिछले सत्र में सेंसेक्स 154.89 अंक यानी 0.31 फीसदी नीचे 49591.32 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 38.95 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 14834.85 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Tags:    

Similar News