बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 22 अंक उछला, निफ्टी भी 15400 के पार

ओपनिंग बेल बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 22 अंक उछला, निफ्टी भी 15400 के पार

Manmohan Prajapati
Update: 2022-06-23 04:16 GMT
बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 22 अंक उछला, निफ्टी भी 15400 के पार
हाईलाइट
  • निफ्टी 13.20 अंक ऊपर 15426.50 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 22.82 अंक ऊपर 51845.35 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (23 जून, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 22.82 अंक यानी कि 0.04% ऊपर 51845.35 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.20 अंक यानी कि 0.09% ऊपर 15426.50 के स्तर पर खुला। 

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1142 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं 477 शेयरों में गिरावट आई जबकि 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस दौरान निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, विप्रो और डिविस लैब्स प्रमुख लाभ में थे, जबकि हारे हुए अपोलो हॉस्पिटल्स, ओएनजीसी, टाइटन कंपनी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस थे।

बात दें कि, बीते कारोबारी दिन (22 जून, बुधवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 377.58 अंक यानी कि 0.72% की गिरावट के साथ 52154.49 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 119.80 अंक यानी कि 0.77% की गिरावट के साथ 15519 के स्तर पर खुला था।

जबकि शाम को भी बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स 709 अंकों यानी कि 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51822.53 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी  225 अंक यानी कि 1.44 प्रतिशत की हानि के साथ 15413.30 पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News