Opening Bell: सप्ताह के पहले दिन बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 166 अंक ऊपर, निफ्टी में भी तेजी

Opening Bell: सप्ताह के पहले दिन बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 166 अंक ऊपर, निफ्टी में भी तेजी

Manmohan Prajapati
Update: 2021-07-05 04:47 GMT
Opening Bell: सप्ताह के पहले दिन बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 166 अंक ऊपर, निफ्टी में भी तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 69.30 अंकों की तेजी के साथ 15791.50 पर खुला
  • सेंसेक्स 228.23 अंकों की तेजी के साथ 52712.90 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (05 जुलाई, सोमवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 228.23 अंकों यानी कि 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 52712.90 के स्तर पर खुला।

जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 69.30 अंक यानी कि 0.44 फीसदी ऊपर 15791.50 के स्तर पर खुला 

Fuel price: पेट्रोल अब दिल्ली में लगाने जा रहा शतक, जानें कितनी बढ़ी आज कीमतें

आज शुरुआती कारोबार के दौरान डॉक्टर रेड्डी के अलावा सभी शेयर हरे निशान पर खुले। इनमें HDFC बैंक, ITC, SBI, HDFC, TCS, NTPC, LT, TCS, ICICI बैंक, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व,  अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, मारुति, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, , रिलायंस, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, टाइटन, बजाज फाइनेंस और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 214.88 अंक यानी कि 0.41 फीसदी ऊपर 52699.55 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 92.50 अंक यानी कि 0.59 फीसदी ऊपर 15814.70 पर था।

बता दें कि बीते सत्र (02 जुलाई, शुक्रवार) में बाजार तेजी के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 41.92 अंकों यानी कि 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 52360.52 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 17.70 अंक यानी कि 0.11 फीसदी ऊपर 15697.70 के स्तर पर खुला था। 

Cryptocurrency Trading की सोच रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान 

वहीं शाम को भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 166.07 अंक यानी कि 0.32 फीसदी ऊपर 52,484.67 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 42.20 अंक यानी कि 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 15,722.20 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Tags:    

Similar News