पासवान ने आम बजट को बताया विकासोन्मुखी

पासवान ने आम बजट को बताया विकासोन्मुखी

IANS News
Update: 2020-02-01 14:31 GMT
पासवान ने आम बजट को बताया विकासोन्मुखी
हाईलाइट
  • पासवान ने आम बजट को बताया विकासोन्मुखी

नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने आम बजट 2020-21 को विकासोन्मुखी बजट बताया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में आम बजट पेश किया।

संसद में बजट पेश होने के बाद राम विलास पासवान ने ट्वीट के जरिए आम बजट 2020-21 को ऐतिहासिक और विकासोन्मुखी बजट बताया।

उन्होंने कहा, यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने, आम आदमी की आय सुनिश्चित करने, उनकी क्रय शक्ति को बढ़ाने और देश की प्रगति को गति देने वाला बजट है।

पासवान ने कहा कि बजट में मध्यमवर्ग को आयकर में छूट दी गई है। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के सर्वागीण विकास के लिए 85,000 करोड़ और अनुसूचित जनजाति के लिए 53,700 करोड़ के प्रावधान का हम स्वागत करते हैं।

Tags:    

Similar News