डीजल लगातार तीसरे दिन हुआ सस्ता, पेट्रोल की कीमत में कोई फेरबदल नहीं

Petrol-Diesel Price डीजल लगातार तीसरे दिन हुआ सस्ता, पेट्रोल की कीमत में कोई फेरबदल नहीं

Manmohan Prajapati
Update: 2021-08-20 03:08 GMT
हाईलाइट
  • डीजल की कीमत में 20 पैसे की कटौती
  • पेट्रोल के दाम आज भी स्थिर बने हुए हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में इन दिनों नमी बनी हुई है। हालांकि इसका कोई खास लाभ आमजन को नहीं मिल रहा है। सरकारी तेल कंपनियों ने राहत के नाम पर एक माह से भी अधिक तक पेट्रोल- डीजल (Petrol-Diesel) के दाम को स्थिर रखा। फिलहाल 2 दिनों से डीजल के रेट में मामूली कटौती की जा रही है। आज (20 अगस्त, शुक्रवार) भी भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने डीजल के भाव में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है।

आपको बता दें कि यह लगातार तीसरा दिन है, जब डीजल के भाव गिरे हैं। हालांकि बात करें पेट्रोल की तो इसके लिए ग्राहकों को आज भी पुरानी कीमत ही चुकाना पड़ेगी। यानी कि पेट्रोल की कीमतों में किसी प्रकार का कोई फेरबदल नहीं किया गया है। जबकि पेट्रोल करीब 19 से भी अधिक राज्यों में 100 रुपए से अधिक की कीमत पर बिक रहा है। फिलहाल आइए जानते हैं आज के दाम...

गोदरेज इंड्स्ट्रीज के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, इस करीबी व्यक्ति को सौंपी कमान

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 107.83 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 102.08 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 102.49 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा और राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 110.20 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। 

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 89.27 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 96.84 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 92.32 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 93.84 रुपए और भोपाल में 98.07 रुपए चुकाना होंगे। 

फूड प्राइज के दामों में आई गिरावट से जुलाई में 5.59% पर पहुंची महंगाई दर 

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं BPCL उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Tags:    

Similar News