650 ब्रांच के साथ INDIA POST PAYMENT BANK शुरू, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

650 ब्रांच के साथ INDIA POST PAYMENT BANK शुरू, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-01 04:23 GMT
650 ब्रांच के साथ INDIA POST PAYMENT BANK शुरू, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
हाईलाइट
  • इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक 'आपका बैंक आपके द्वार' मिशन के तहत देशभर में घर-घर बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने का काम करेगा।
  • पीएम मोदी 3250 एक्सेस प्वाइंट और 650 शाखाओं के साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) की सेवाओं का उद्घाटन करेंगे।
  • सरकार इसे आम आदमी का किफायती और सबसे आसान बैंक बता रही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक स्कीम की शुरुआत की। इससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले पिछड़े लोग भी बैंकिंग सेवाओं का डाकियों के जरिये लाभ उठा सकेंगे। शनिवार को 3250 एक्सेस प्वाइंट और 650 शाखाओं के साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) की सेवाओं का उद्घाटन एक साथ किया गया।

इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक "आपका बैंक आपके द्वार" मिशन के तहत देशभर में घर-घर बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने का काम करेगा। आईपीपीबी के तहत ग्रामीणों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी), चालू खाता, बचत खाता, मनी ट्रांसफर के अलावा व्यापारिक भुगतान, बिल एवं यूटिलिटी जैसी सुविधाएं मिलेंगी। दिल्ली के अलावा राज्यों की राजधानी और जिला केंद्रों में 650 शाखाओं में इसका आगाज हुआ।

कर्ज एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आईपीपीबी ने पंजाब नेशनल बैंक से, जबकि जीवन बीमा के लिए बजाज आलियांज के साथ करार किया है। इसे बचत खाते में 4 फीसद दिया जाएगा। इसे सीधे कर्ज देने या बीमा पॉलिसी बेचने की अनुमति नहीं होगी। अनुमान है कि पेमेंट बैंक तीन वर्ष में मुनाफा कमाने लगेगा।

आम आदमी के लिए सबसे आसान बैंक
सरकार इसे आम आदमी का किफायती और सबसे आसान बैंक बता रही है। केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, "इससे उस अबादी को भी लाभ मिलेगा, जिन्हें कभी-कभार बैंकिंग सेवा प्राप्त होती है। इस प्रणाली का उपयोग अशिक्षित व्यक्ति भी आसानी से कर सकेंगे। इसका उपयोग करने के लिए खाता नंबर या पिन नंबर याद रखे की जरूरत भी नहीं होगी। सारा काम सिर्फ अंगुली रखने और क्यूआर कोड को पीओएस मशीन में डालने से हो जाएगा।
इससे बैंक काउंटर सेवाओं के अलावा माइक्रो एटीएम, मोबाइल बैंकिंग एप, मैसेज तथा इंटरेक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) जैसी सुविधाएं भी मिलेगी। डाक विभाग के तत्वावधान में स्थापित आईपीपीबी में सरकार की 100 फीसद पूंजी लगी है। इस खाते में 17 लाख रुपए तक जमा कराए जा सकेंगे। रकम इससे ज्यादा होने पर पैसे डाकघर बचत खाते में चली जाएगी। इसे 17 करोड़ डाकघर बचत खातों से भी जोड़ा गया है।

40 हजार डाकियों और 2.40 लाख ग्रामीण डाक सेवकों को इस काम में लगाया जाएगा। इसके लिए इन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक 18 हजार कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। कर्मचारी इस काम में रुचि दिखाएं, इसलिए, उन्हें लाभ का 30 फीसद कमीशन देने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष 31 दिसंबर तक देश के सभी 1.55 लाख डाकघर इसके एक्सेस प्वाइंट के रूप में काम करने लगेंगे। इनमें से 1.30 लाख एक्सेस प्वाइंट गांवों में तथा बाकी 25 हजार शहरों में होंगे।

Similar News