दूसरी तिमाही में रिलायंस को अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा, कमाए 9516 करोड़

दूसरी तिमाही में रिलायंस को अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा, कमाए 9516 करोड़

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-17 16:32 GMT
दूसरी तिमाही में रिलायंस को अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा, कमाए 9516 करोड़
हाईलाइट
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में रिकॉर्ड 9
  • 516 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा किया है।
  • पिछले साल इस अवधि में रिलायंस ने 8109 करोड़ रुपए का मुनाफा किया था।
  • रिलायंस के लिए किसी भी तिमाही में ये अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में रिकॉर्ड 9,516 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा किया है। रिलायंस के लिए किसी भी तिमाही में ये अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा है। पिछले साल इस अवधि में रिलायंस ने 8109 करोड़ रुपए का मुनाफा किया था जो की 30 सितंबर 2018 को खत्म हुए क्वाटर से 17% कम है। रिलायंस के पेट्रोकेमिकल, टेलिकॉम और रिटेल बिजनेस के अच्छे परफॉर्मेंस के कारण इतना मुनाफा बढ़ा है।

पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 9459 करोड़ रुपये रहा था। इस तिमाही से इसकी तुलना की जाए तो ये 0.60% कम है। राजस्व भी दूसरी तिमाही में 54.5% बढ़कर 1.56 ट्रिलियन रुपए हो गया जो पिछले साल की समान अवधि में 1.01 ट्रिलियन था। RIL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी ने इस क्वॉर्टर में शानदार नतीजे दिए हैं। उन्होंने बताया कि रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल बिजनेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है।  रिलायंस जियो और कंपनी के रिटेल कारोबार को कार्यक्षमता में सुधार और तकनीकी कुशलता का फायदा मिला है।

रिलायंस को रिटेल बिजनेस में टैक्स कटौती से पहले का लाभ 213 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,392 करोड़ रुपये का हुआ है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की आय 128756 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की आय 128756 करोड़ रुपये रही थी। इस अवधि में कंपनी की आय भी दोगुना से ज्यादा बढ़कर 32,436 करोड़ रुपये तक तक पहुंच गयी।

रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ पिछली तिमाही के मुकाबले 11.3 प्रतिशत बढ़कर 681 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के ग्राहकों की संख्या 25.23 करोड़ तक पहुंच गयी है। रिलायंस जियो को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में टैक्स कटौती से पहले 271 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। पेट्रो-रासायन कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कर पूर्व लाभ 63.7 प्रतिशत की उछाल के साथ 8,120 करोड़ रुपये रहा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार को हैथवे केबल और डेन नेटवर्क के साथ रणनीतिक साझेदारी का भी ऐलान किया। 

 

Similar News