रिलायंस पावर लिमिटेड बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अहम फैसले, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के लिए शेयर के प्रेफरेंशियल इशू और वारंट को दी सहमति

रिलायंस पावर लिमिटेड बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अहम फैसले, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के लिए शेयर के प्रेफरेंशियल इशू और वारंट को दी सहमति

Juhi Verma
Update: 2021-06-14 11:12 GMT
रिलायंस पावर लिमिटेड बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अहम फैसले, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के लिए शेयर के प्रेफरेंशियल इशू और वारंट को दी सहमति
हाईलाइट
  • रिलायंस पावर लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में बड़ा फैसला

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (रिलायंस इन्फ्रा) के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की आज संपन्न हुयी बैठक में 59.5 करोड़ के इक्विटी शेयर के प्रेफेरेंशियल इशू जारी करने को अपनी सहमति दे दी. साथ ही, रिलायंस पॉवर लिमिटेड (रिलायंस पॉवर) के 73 करोड़ वारेंट के इतनी ही संख्या के इक्विटी शेयर को ऋण के कन्वर्शन की भी अनुमति दी जिसमें 1,325 करोड़ रुपए का कुल ब्याज भी शामिल है।

रिलायंस पॉवर के प्रेफेरेंशियल इशू को 10 रुपए प्रति शेयर के इशू मूल्य पर जारी किया जाएगा जो सेबी के (आइसीडीआर) नियमों के अनुरूप होगा. रिलायंस इन्फ्रा और रिलायंस पॉवर के प्रोमोटर ग्रुप की शेयर होल्डिंग में इक्विटी शेयर जारी होने के बाद 25% और वारंट के कन्वर्शन के बाद 38% की बढ़ोतरी हो जाएगी. रिलायंस पॉवर लिमिटेड, रिलायंस समूह का एक हिस्सा है जो भारत की बिजली उत्पन्न करने वाली और कोयला स्रोत की अग्रणी निजी कम्पनी है. निजी क्षेत्र में यह भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है, जो कोयले, गैस और रिन्यूएबल ऊर्जा क्षेत्र में काम करती है. इसका ऑपरेटिंग पोर्टफोलियो 5,945 मेगावाट का है. प्रेफेरेंशियल इशू के सब्सक्रिप्शन के बाद रिलायंस इन्फ्रा के 8 लाख शेयर धारकों को भारी लाभ होगा. उपर्युक्त सभी विषय जरूरत पड़ने पर आवश्यक आदेश, संस्तुतियों और अनुमोदनों पर आधारित होंगे।

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड 

रिलायंस इंफ्रा स्ट्रक्चर लिमिटेड (आरइन्फ्रा) प्रोजेक्टों के विकास के लिए बड़ी इंफ्रास्ट्रचर कंपनियों में से एक है।यह स्पेशल पर्पसव्हीकल (एसपीवी) के माध्यम से पावर (बिजली), सड़क, मेट्रो और रक्षा क्षेत्र जैसे कई उच्च ग्रोथ वाले सेक्टर में सक्रीय है।   

आर इन्फ्रा ने एसपीवी के माध्यम से मुंबई में बिल्ड, ओन, ऑपरेट और ट्रांसफर (बूट) के आधार प रमेट्रो रेल प्रोजेक्ट और बिल्ड, ऑपरेट और ट्रांसफर (बॉट) के आधार पर नौ सड़क प्रोजेक्ट को अंजाम दिया है। 
 

Tags:    

Similar News