रिलायंस इंडस्ट्रीज को दूसरी तिमाही में 11262 करोड़ रुपए का मुनाफा

रिलायंस इंडस्ट्रीज को दूसरी तिमाही में 11262 करोड़ रुपए का मुनाफा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-18 17:46 GMT
रिलायंस इंडस्ट्रीज को दूसरी तिमाही में 11262 करोड़ रुपए का मुनाफा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 11,262 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ, जो कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 18.34 फीसदी ज्यादा है। बीते वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का समेकित निवल मुनाफा 9,516 करोड़ रुपए था। यह जानकारी कंपनी ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में दी है।

आरआईएल की कुल आय आलोच्य तिमाही में 1,55,763 करोड़ रुपए रही, जोकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी की कुल आय 1,47,268 करोड़ रुपए से 5.76 फीसदी अधिक है। कंपनी ने कहा कि उसका नकद मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 18,305 करोड़ रुपए हो गया है।

वित्तीय नतीजों के संबंध में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी को इस तिमाही में रिकॉर्ड मुनाफा हुआ है। बेहतरीन नतीजे तेल से लेकर रसायन (ओ-2-सी) के हमारी समेकित मूल्य श्रंखला के लाभ और हमारे उपभोक्ता कारोबार में तीव्र वृद्धि का दर्शाते हैं।

उन्होंने कहा कि ईंधन में अनुकूल मार्जिन मिलने पेट्रोरसायन के वोल्यू में वृद्धि होने से आलोच्य तिमाही में कंपनी के तेल से लेकर रसायन तक के कारोबार में मुनाफा हुआ।

Tags:    

Similar News