रुपया 43 पैसे गिरकर 70.32 के स्तर पर पहुंचा

रुपया 43 पैसे गिरकर 70.32 के स्तर पर पहुंचा

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-16 10:26 GMT
रुपया 43 पैसे गिरकर 70.32 के स्तर पर पहुंचा
हाईलाइट
  • 29 पैसे टूटकर 70.19 के स्तर पर खुला
  • अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 70.07 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।
  • डॉलर के मुकाबले फिर गिरा रुपया।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गुरुवार को रुपए की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई। रुपए में गिरावट का सिलसिला जारी है, डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे टूटकर 70.19 के स्तर पर खुला। खुलते ही रुपए में कमजोरी दिखाई दी और रुपया 43 पैसे गिरकर 70.32 के स्तर पर जा पहुंचा गया, जो रुपया का अबतक का सबसे निचला स्तर है। 

 

इससे पहले मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 70.07 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। मंगलवार को बाजार खुलने के बाद कुछ समय तक रुपए में मजबूती नजर आई और 23 पैसे चढ़कर वह 69.68 पर पहुंच गया, लेकिन ये मजबूती ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी और वह गिरकर 70 के आंकड़े को भी पार कर गया। इसके पहले शुक्रवार को 15 पैसे गिरकर रुपया 68.83 पर बंद हुआ था। सोमवार को घरेलू इक्विटी और वैश्विक बाजारों के कारण फिर 79 पैसे की गिरावट के साथ 69.62 के निचले स्तर पर आ गया था। सोमवार को रुपए में शुरुआती बढ़ोतरी देखी गई थी। 

 

दरअसल, तुर्की के मेटल इंपोर्ट पर ड्यूटी को अमेरिका ने दोगुना कर दिया था। जिसके बाद करेंसी मार्केट में काफी उतार-चड़ाव हुए है। अमेरिका के इस कदम से तुर्की की करंसी लीरा में 40 फीसदी तक गिरावट आई है। इसके चलते रुपया और यूरो पर भी इसका असर देखने को मिला। इसके साथ ही डॉलर इंडेक्स 14 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया था। जिससे रुपए पर दबाव बना हुआ है।

 

 

 

 

 

 

Similar News