कमजोर विदेशी संकेतों से 280 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

कमजोर विदेशी संकेतों से 280 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

IANS News
Update: 2020-09-17 05:30 GMT
कमजोर विदेशी संकेतों से 280 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट
हाईलाइट
  • कमजोर विदेशी संकेतों से 280 अंक टूटा सेंसेक्स
  • निफ्टी में भी गिरावट

मुंबई, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। कमजोर वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी सुस्ती बनी हुई थी। सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था, जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 280 अंक टूटा। निफ्टी भी शुरूआती कारोबार के दौरान 80 अंकों से ज्यादा टूटा।

कोरोना वायरस संक्रमण के गहराते प्रकोप को लेकर बनी चिंता के बीच एशियाई शेयर बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार चल रहा था। उधर, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बुधवार को कहा कि वह 2023 तक ब्याज दरें शून्य के करीब रख सकता है।

सुबह 9.35 बजे सेंसेक्स में पिछले सत्र से 135.16 अंकों यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 39,167.69 पर कारोबार चल रहा था, जबकि निफ्टी 40.55 अंकों यानी 0.35 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,564 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 182.21 अंकों की गिरावट के साथ 39,120.64 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 39,022.34 तक लुढ़का जबकि इस दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39,180.35 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 65.15 अंकों की गिरावट के साथ 11,539.40 पर खुला और 11,520.50 तक फिसला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,570.30 रहा।

पीएमजे-एसकेपी

Tags:    

Similar News