सेंसेक्स 284 अंक चढ़कर 3400 के ऊपर, निफ्टी 10000 के ऊपर बंद

सेंसेक्स 284 अंक चढ़कर 3400 के ऊपर, निफ्टी 10000 के ऊपर बंद

IANS News
Update: 2020-06-03 18:00 GMT
सेंसेक्स 284 अंक चढ़कर 3400 के ऊपर, निफ्टी 10000 के ऊपर बंद

मुंबई, 3 जून (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लगातार छठे सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। सेंसेक्स 284.01 अंक चढ़कर 34,109.54 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 82.45 अंक ऊपर 10,061.55 पर ठहरा।

विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और लॉकडाउन खुलने से कारोबारी गतिविधियों के पटरी पर लौटने की उम्मीदों से घरेलू शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी जारी रही।

कारोबार के आरंभ में बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 359.88 अंकों की तेजी के साथ 34185.41 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 34,488.69 तक उछला जबकि निचला स्तर 34,027.50 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी पिछले सत्र के मुकाबले 129.20 अंकों की तेजी के साथ 10108.30 पर खुला और 10176.20 तक चढ़ा जबकि निफ्टी का निचला स्तर 10,035.55 रहा।

मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 37.96 अंकों यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 12,340.65 पर बंद हुआ और स्मॉलकैप सूचकांक 142.24 अंकों यानी 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 11,570.65 पर ठहरा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयरों में तेजी जबकि 12 में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एमएंडएम (4.82 फीसदी), कोटक बैंक (3.31 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.83 फीसदी), एसबीआईएन (2.70 फीसदी) और नेस्लेइंडिया (2.38 फीसदी) शामिल रहे।

गिरावट वाले पांच शेयरों में एनटीपीसी (2.12 फीसदी), भारती एयरटेल (1.13 फीसदी), मारुति (1.13 फीसदी), हीरोमोटोकार्प (0.95 फीसदी) और इन्फोसिस (0.95 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के बैंक, रियल्टी और फाइनेंस जैसे सेक्टरों में जोरदार तेजी रही जबकि टेलीकॉम और आईटी में नरमी रही।

बाजार के जानकारों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को उद्योग जगत को देश की आर्थिक विकास दर वृद्धि के दोबारा हासिल करने का भरोसा दिलाने से निवेशकों का मनोबल ऊंचा हुआ। वहीं, विदेशी बाजारों से भी मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रूझान बना रहा।

 

Tags:    

Similar News