सेंसेक्स 86 अंक चढ़कर बंद हुआ, निफ्टी में 29 अंकों की बढ़त (लीड-1)

सेंसेक्स 86 अंक चढ़कर बंद हुआ, निफ्टी में 29 अंकों की बढ़त (लीड-1)

IANS News
Update: 2020-11-13 13:01 GMT
सेंसेक्स 86 अंक चढ़कर बंद हुआ, निफ्टी में 29 अंकों की बढ़त (लीड-1)
हाईलाइट
  • सेंसेक्स 86 अंक चढ़कर बंद हुआ
  • निफ्टी में 29 अंकों की बढ़त (लीड-1)

मुंबई, 13 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी सत्र में उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हुआ, हालांकि सत्र के आखिर में प्रमुख संवेदी सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स बीते सत्र से 85.81 अंकों यानी 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 43,443 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 29.15 अंकों यानी 0.23 फीसदी की बढ़त बनाकर 12,719.95 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 58.27 अंक नीचे फिसलकर 43,298.92 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 43,053.37 तक टूटा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 31.10 अंकों की कमजोरी के साथ 12,659.70 पर खुला और 12,607.70 तक फिसला।

हालांकि बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 135.63 अंकों यानी 0.86 फीसदी की तेजी के साथ 15,876.49 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 172.82 अंकोंयानी 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 15,636.13 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयरों में तेजी रही, जबकि 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में बजाज फिनसर्व (3.32 फीसदी), टाटा स्टील (2.82 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.91 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.81 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (1.77 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एलएंडटी (2.04 फीसदी), एचडीएफसी (1.04 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.94 फीसदी), भारती एयरटेल (0.79 फीसदी) और टेक महिंद्रा (0.53 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 14 सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि पांच सेक्टरों में गिरावट रही। बीएसई सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में धातु (1.94 फीसदी), रियल्टी (1.37 फीसदी), हेल्थकेयर (1.30 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.09 फीसदी) और बैंक इंडेक्स (0.88 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में पूंजीगत वस्तुएं (0.33 फीसदी), टेलीकॉम (0.28 फीसदी), एफएमसीजी (0.22 फीसदी), औद्योगिक(0.13 फीसदी) और टेक (0.04 फीसदी) शामिल रहे।

पीएमजे/एएनएम

Tags:    

Similar News