सेंसेक्स 272 अंक चढ़कर 38900 पर बंद, निफ्टी 11740 पर थमी (लीड-1)

सेंसेक्स 272 अंक चढ़कर 38900 पर बंद, निफ्टी 11740 पर थमी (लीड-1)

IANS News
Update: 2020-09-01 14:00 GMT
सेंसेक्स 272 अंक चढ़कर 38900 पर बंद, निफ्टी 11740 पर थमी (लीड-1)
हाईलाइट
  • सेंसेक्स 272 अंक चढ़कर 38900 पर बंद
  • निफ्टी 11740 पर थमी (लीड-1)

मुंबई, 1 सितंबर (आईएएनएस)। जीडीपी के खराब आंकड़ों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को रिकवरी आई। सेंसेक्स बीते सत्र से 272.51 अंकों यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 38,900.80 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 82.75 अंकों यानी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 11,740.25 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 125.71 अंकों की तेजी के साथ 38,754 पर खुला और 39,226.82 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,542.11 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 76.80 अंकों की तेजी के साथ 11,464.30 पर खुला और 11,553.55 तक उछला, जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी 11,366.90 तक फिसली।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी रही, जबकि 10 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में भारती एयरटेल (5.38 फीसदी), बजाज फाइनेंस (4.42 फीसदी), एशियन पेंट (3.93 फीसदी), टाटा स्टील (3.82 फीसदी) और एनटीपीसी (3.52 फीसदी) शामिल हैं।

वहीं, सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में ओएनजीसी (3.29 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.23 फीसदी), टेक महिंद्रा (1.75 फीसदी), इन्फोसिस (1.53 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.99 फीसदी) शामिल हैं।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 170.64 अंकों यानी 1.16 फीसदी की तेजी के साथ 14,832.01 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉल कैप सूचकांक 77.14 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 14,413.32 पर ठहरा।

बीएसई के टेलीकॉम और धातु सेक्टरों के सूचकांकों में तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी रही।

बीते सत्र में घरेलू शेयर बाजार में निराशाजनक कारोबार माहौल में सेंसेक्स और निफ्टी दो फीसदी से ज्यादा लुढ़के, जिसके बाद बाजार में रिकवरी आई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी जीडीपी के आंकड़ों से देश की अर्थव्यवस्था की काफी खराब स्थिति का पता चलता है। कोरोना काल के दौरान चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 23.9 फीसदी की गिरावट रही है।

पीएमजे/एसजीके

Tags:    

Similar News