Share Market: सेंसेक्स में 600 अंकों की गिरावट, निफ्टी 11,730 पर बंद, एचडीएफसी और इंडसइंड बैंक 3% से ज्यादा टूटे

Share Market: सेंसेक्स में 600 अंकों की गिरावट, निफ्टी 11,730 पर बंद, एचडीएफसी और इंडसइंड बैंक 3% से ज्यादा टूटे

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-28 12:09 GMT
Share Market: सेंसेक्स में 600 अंकों की गिरावट, निफ्टी 11,730 पर बंद, एचडीएफसी और इंडसइंड बैंक 3% से ज्यादा टूटे
हाईलाइट
  • घरेलू बाजार के लिए ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट कमजोर
  • निफ्टी में भी 156 अंकों की गिरावट रही और यह 11730 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। FO एक्सपायरी से पहले सेंसेक्स में 600 अंकों की गिरावट रही और यह 39922 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 156 अंकों की गिरावट रही और यह 11730 पर बंद हुआ। बता दें कि घरेलू बाजार के लिए ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट कमजोर हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों से US मार्केट की चिंता बढ़ी है। बीते दिन के कारोबार में डाउ जोंस में 220 अंकों की गिरावट रही थी। इसका असर दुनियाभर के बाजारों पर दिखा।भारत के साथ अन्य एशियाई बाजारों में भी बिकवाली नजर आई।

मार्केट समरी:
-बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई थी, लेकिन कारोबार में मुनाफा वसूली बढ़ गई।

-फाइनेंशियल और रिलायंस इंडस्ट्री ने बाजार में गिरावट का नेतृत्व किया।

-निफ्टी का फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स 2.31% की गिरावट के साथ बंद हुआ।

-बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 139.69 (0.93%) की गिरावट के साथ 14,814.03 पर बंद हुआ।

-बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 114.67 (0.76%) की गिरावट के साथ 14,975.76 पर बंद हुआ।

-सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर दिन के अंत में लाल निशान में बंद हुए।

-इंडेक्स कॉन्ट्रीब्यूटर: एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आरआईएल, इन्फोसिस

-टॉप इंडेक्स गेनर: एयरटेल (3.39%), एम एंड एम (1.18%), एलएंडटी (0.53%)

-टॉप इंडेक्स लूजर: एचडीएफसी (3.39%), इंडसइंड बैंक (3.14%), आईसीआईसीआई बैंक (3.03%)

-टेलीकॉम और कैपिटल गुड्स को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल में बंद हुए

-एसएंडपी बीएसई टेलीकॉम सबसे बड़ा सेक्टोरल गेनर (2.90%) रहा।

-एसएंडपी बीएसई बैंकेक्स सबसे बड़ा सेक्टोरल लूजर (2.28%) रहा।

-वॉल्यूम टॉपर्स: आरआईएल, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, एयरटेल, एचडीएफसी

निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए

निफ्टी के टॉप गेनर्स

निफ्टी के टॉप लूजर्स

Tags:    

Similar News