Share Market: महावीर जयंती के अवसर पर आज शेयर बाजार बंद, कमोडिटी और करंसी मार्केट में भी कारोबार नहीं होगा

Share Market: महावीर जयंती के अवसर पर आज शेयर बाजार बंद, कमोडिटी और करंसी मार्केट में भी कारोबार नहीं होगा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-06 04:23 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (NSE) आज 6 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेंगे। मेटल और बुलियन सहित थोक कमोडिटी बाजार भी बंद रहेंगे और फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट में भी कोई ट्रेडिंग गतिविधि नहीं होगी।

इससे पहले 3 अप्रैल को सेंसेक्स 674.36 अंक या 2.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27590.95 पर, जबकि निफ्टी 170 अंक या 2.06 प्रतिशत गिरकर 8083.80 पर बंद हुआ था।शुक्रवार को निफ्टी के शीर्ष लाभ पाने वालों में गेल इंडिया, आईटीसी, सिप्ला और सन फार्मा शामिल थे। जबकि निफ्टी में टाइटन कंपनी, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स में शामिल थे। वहीं एनर्जी, एफएमसीजी और फार्मा क्षेत्रों में खरीदारी देखने को मिली थी। जबकि ऑटो, बैंक, आईटी और मेटल दबाव में रहे थे।

Tags:    

Similar News