वित्तीय वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार सेंसेक्स 39,000 के पार

वित्तीय वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार सेंसेक्स 39,000 के पार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-01 07:08 GMT
वित्तीय वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार सेंसेक्स 39,000 के पार
हाईलाइट
  • इससे पहले सेंसेक्स में 29 अगस्त 2018 को रिकॉर्ड हाई 38
  • 989.65 का स्तर देखा गया था
  • पहली बार सेंसेक्स 39
  • 000 और निफ्टी 11
  • 700 के पार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख है। नए वित्‍तीय वर्ष के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार की ऐतिहासिक शुरुआत हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 323.52 अंकों की मजबूती के साथ 38,996.43 पर और निफ्टी को भी लगभग  80.00 अंकों की बढ़त के साथ 11,703.90 पर कारोबार करते देखा गया। सेंसेक्‍स और निफ्टी का यह ऑल टाइम हाई लेवल है।

इससे पहले सेंसेक्स में 29 अगस्त 2018 को रिकॉर्ड हाई 38, 989.65 का स्तर देखा गया था। इस बढ़त के कुछ देर बाद सेंसेक्‍स ने 39 हजार के स्‍तर को पार कर लिया। यह पहली बार है जब सेंसेक्‍स 39 हजार के स्‍तर के पार पहुंचा है। सेंसेक्‍स की बढ़त 39,025 तक पहुंच गई। वहीं निफ्टी ने इससे पहले 28 अगस्त 2018 को 11,739 का रिकॉर्ड हाई लेवल हासिल किया था। जबकि अक्टूबर 2018 में यह 10,000 के स्तर के करीब आ गया था। 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 185.97 अंकों की मजबूती के साथ 38,858.88 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,665.20 पर खुला है।सेंसेक्‍स के जिन शेयरों में बढ़त दर्ज की गई है उनमें पीएसयू बैंक, आटो और मेटल इंडेक्स शामिल हैं। टाटा मोटर्स के शेयर में करीब 6 फीसदी की जबकि वेदांता में करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स में वेदांता के शेयर 3.20 फीसदी तक चढ़े थे। वहीं ओएनजीसी और कोल इंडिया में 1 फीसदी गिरावट आई है। 
 

Tags:    

Similar News