Opening Bell: सेंसेक्स 262 अंक चढ़ा, निफ्टी 12,185 के पार

Opening Bell: सेंसेक्स 262 अंक चढ़ा, निफ्टी 12,185 के पार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-12 04:18 GMT
Opening Bell: सेंसेक्स 262 अंक चढ़ा, निफ्टी 12,185 के पार
हाईलाइट
  • डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे की मजबूती के साथ 71.23 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी 76.60 अंक या 0.63% बढ़कर 12
  • 184.50 अंक पर
  • सेंसेक्स 262.97 अंक या 0.64% बढ़कर 41
  • 479.11 पर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन आज बुधवार को तेजी का रुख है। सेंसेक्स 262.97 अंक या 0.64% बढ़कर 41,479.11 पर और निफ्टी 76.60 अंक या 0.63% की बढ़त के साथ 12,184.50 अंक पर खुला है। लगभग 541 शेयरों में तेजी, 232 शेयरों में गिरावट आई है और 27 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इन शेयरों में तेजी
टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एसबीआई, वेदांत और कोल इंडिया इंडेक्स में प्रमुख लाभ प्राप्त करने वालों में से हैं। जबकि इंडसइंड बैंक, यस बैंक और भारती इंफ्राटेल में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। 

5 पैसे मजबूत होकर 71.23 के स्तर पर खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे की मजबूती के साथ 71.23 के स्तर पर खुला है। कल के कारोबार में भी रुपये में हल्की बढ़त देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कर 2 पैसे की बढ़त के साथ 71.28 के स्तर पर बंद हुआ था।

गिरावट में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 162.23 अंक की गिरावट के साथ 40,979.62 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 66.85 अंकों की गिरावट के साथ 12,031.50 पर बंद हुआ था। 

 

Tags:    

Similar News