Closing Bell: सेंसेक्स 153 लुढ़का, निफ्टी 11,135 के नीचे बंद हुआ

Closing Bell: सेंसेक्स 153 लुढ़का, निफ्टी 11,135 के नीचे बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-02 04:03 GMT
हाईलाइट
  • निफ्टी 69.00 अंकों की गिरावट के साथ 11
  • 132.75 पर बंद
  • सेंसेक्स 153.27 अंकों की गिरावट के साथ 38
  • 144.02 पर बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 153.27 अंकों की गिरावट के साथ 38,144.02 पर और निफ्टी 69.00 अंकों की गिरावट के साथ 11,132.75 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 613.66 अंकों की तेजी के साथ 38,910.95 पर खुला और 153.27 अंकों या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 38,144.02 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,083.17 के ऊपरी स्तर और 37,785.99 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 95.59 अंकों की गिरावट के साथ 14,504.43 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 105.05 अंकों की गिरावट के साथ 13,603.96 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 185.60 अंकों की तेजी के साथ 11,387.35 पर खुला और 69.00 अंकों या 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 11,132.75 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,433.00 के ऊपरी और 11,036.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (1.06 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.55 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- धातु (2.05 फीसदी), तेल एवं गैस (1.98 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.42 फीसदी), यूटीलीटीज (1.24 फीसदी) व ऊर्जा (1.18 फीसदी)।

Tags:    

Similar News