Closing Bell: सेंसेक्स 1,410 अंक चढ़ा, निफ्टी 8,641 के पार बंद हुआ

Closing Bell: सेंसेक्स 1,410 अंक चढ़ा, निफ्टी 8,641 के पार बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-26 04:02 GMT
हाईलाइट
  • निफ्टी 323.60 अंक या 3.89% की बढ़त के साथ 8641.45 पर बंद
  • सेंसेक्स 1
  • 410.99 अंक या 4.94% बढ़कर 29946.77 पर बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को तेजी रही। सेंसेक्स 1,410.99 अंक या 4.94% बढ़कर 29946.77 पर और निफ्टी 323.60 अंक या 3.89% की बढ़त के साथ 8641.45 पर बंद हुआ। लगभग 1483 शेयरों में तेजी, 766 शेयरों में गिरावट आई है और 164 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प में तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि यस बैंक, गेल, सन फार्मा, मारुति सुजुकी और अदानी पोर्ट्स में गिरावट देखने को मिली। सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 3 प्रतिशत की तेजी आई।

तेजी में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले बुधवार को विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी आई और सेंसेक्स 1862 अंकों की तेजी के साथ 28536 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 517 अंकों की तेजी के साथ 8318 पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News