Closing bell: सेंसेक्स 95 अंक लुढ़का, निफ्टी 11,530 के नीचे बंद हुआ

Closing bell: सेंसेक्स 95 अंक लुढ़का, निफ्टी 11,530 के नीचे बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-03 03:53 GMT
हाईलाइट
  • निफ्टी 7.50 अंक या 0.07% की गिरावट के साथ 11527.50 पर बंद
  • सेंसेक्स 95.09 अंक या 0.24% की गिरावट के साथ 38990.94 पर बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को गिरावट रही। सेंसेक्स 95.09 अंक या 0.24% की गिरावट के साथ 38990.94 पर और निफ्टी 7.50 अंक या 0.07% की गिरावट के साथ 11527.50 पर बंद हुआ। लगभग 1452 शेयरों में तेजी, 1199 शेयरों में गिरावट आई और 176 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

निफ्टी पर भारती इंफ्राटेल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, टाइटन कंपनी, यूपीएल और विप्रो में सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और कोटि महिंद्रा बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरवाट देखने को मिली। सेक्टरों में आईटी, फार्मा, ऑटो और एफएमसीजी पैक में तेजी देखी गई, जबकि बैंक और मेटल गिरावट में बंद हुए। 

बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
इससे पहले बुधवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 185.23 अंक ऊपर 39086.03 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.63 फीसदी ऊपर 62.50 अंकों की बढ़त के साथ 11542.75 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Tags:    

Similar News