सेंसेक्स 148 अंक चढ़ा और निफ्टी 12,170 के पार खुल, इलाहाबाद बैंक में 10% की तेजी

सेंसेक्स 148 अंक चढ़ा और निफ्टी 12,170 के पार खुल, इलाहाबाद बैंक में 10% की तेजी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-27 04:00 GMT
सेंसेक्स 148 अंक चढ़ा और निफ्टी 12,170 के पार खुल, इलाहाबाद बैंक में 10% की तेजी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 148.56 अंक या 0.36% की बढ़त के साथ 41312.32 पर और निफ्टी 46.20 अंक या 0.38% बढ़कर 12172.70 पर खुला है। लगभग 538 शेयरों में तेजी रही, 155 शेयरों में गिरावट आई और 30 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इलाहाबाद बैंक के शेयरों में 10% की तेजी देखने को मिल रही है। यस बैंक, एसबीआई, आरआईएल, भारती एयरटेल, डॉ.रेड्डीज लैबोरेटरीज, टीवीएस मोटर, एक्साइड इंडस्ट्रीज, गुजरात गैस और ओएनजीसी के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं सभी सेक्टोरल इंडेक्स पीएसयू बैंक, ऑटो, मेटल, इंफ्रा, एनर्जी और फार्मा हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं। 

 

 

Tags:    

Similar News