तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 263.86 अंक चढ़ा और निफ्टी 11,000 के पार

तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 263.86 अंक चढ़ा और निफ्टी 11,000 के पार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-30 04:13 GMT
तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 263.86 अंक चढ़ा और निफ्टी 11,000 के पार
हाईलाइट
  • सेंसेक्स 263.86 अंकों की तेजी के साथ 37
  • 332.79 पर
  • जबकि निफ्टी 85.60 अंकों की तेजी के साथ 11
  • 033.90 पर बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 263.86 अंकों की तेजी के साथ 37,332.79 पर, जबकि निफ्टी 85.60 अंकों की तेजी के साथ 11,033.90 पर बंद हुआ है। लगभग 1384 शेयरों में तेजी, 1122 शेयरों में गिरावट है और 166 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

यस बैंक, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, ज़ी एंटरटेनमेंट और टाटा स्टील के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि भारती इंफ्राटेल, कोल इंडिया, पावर ग्रिड, आयशर मोटर्स और ओएनजीसी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में एनर्जी और इन्फ्रा को छोड़कर फार्मा, मेटल, पीएसयू बैंक, ऑटो, एफएमसीजी और आईटी सभी में तेजी के साथ कारोबार हुआ। 


 

 

Tags:    

Similar News