तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 396.22 अंक चढ़ा और निफ्टी 11,570 के पार

तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 396.22 अंक चढ़ा और निफ्टी 11,570 के पार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-26 04:01 GMT
तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 396.22 अंक चढ़ा और निफ्टी 11,570 के पार
हाईलाइट
  • सेंसेक्स 396.22 अंक बढ़कर 38
  • 989.74 पर
  • जबकि निफ्टी 131 अंक बढ़कर 11
  • 571.20 अंक पर बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 396.22 अंक बढ़कर 38,989.74 पर, जबकि निफ्टी 131 अंक बढ़कर 11,571.20 अंक पर बंद हुआ। लगभग 1260 शेयरों में तेजी, 1236 शेयरों में गिरावट और 161 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

वेदांत, कोल इंडिया, एमएंडएम, ज़ी एंटरटेनमेंट और आईओसी के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि, यस बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, एचसीएल टेक और विप्रो के शेयरों में गिरावट रही। वहीं सेक्टर में आईटी को छोड़कर अन्य सभी सूचकांक मेटल, ऑटो, बैंक, एनर्जी, इन्फ्रा, फार्मा और ऊर्जा बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

 

 

Tags:    

Similar News