तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 170.42 अंक चढ़ा और निफ्टी 11870 के पार

तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 170.42 अंक चढ़ा और निफ्टी 11870 के पार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-14 04:03 GMT
तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 170.42 अंक चढ़ा और निफ्टी 11870 के पार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 170.42 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 40286.48 पर और निफ्टी 30 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 11870.50 पर बंद हुआ है। 

आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। जबकि भारती इंफ्राटेल, इंडसइंड बैंक और ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयरों में गिरावट रही। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 229.02 अंकों की गिरावट के साथ 40116.06 पर, जबकि निफ्टी 73 अंकों की गिरावट के साथ 11,840.50 पर बंद हुआ था।

 

Tags:    

Similar News