उज्जैन और वाराणसी के बीच विशेष रेलगाड़ी चलेगी : गोयल

उज्जैन और वाराणसी के बीच विशेष रेलगाड़ी चलेगी : गोयल

IANS News
Update: 2020-01-12 10:00 GMT
उज्जैन और वाराणसी के बीच विशेष रेलगाड़ी चलेगी : गोयल
हाईलाइट
  • उज्जैन और वाराणसी के बीच विशेष रेलगाड़ी चलेगी : गोयल

इंदौर, 12 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के उज्जैन को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से जोड़ने के लिए एक विशेष रेलगाड़ी चलाई जाएगी। यह घोषणा यहां रविवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की है।

उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा, बाबा महाकाल की नगरी को काशी विश्वनाथ की नगरी से जोड़ने के लिए एक विशेष ओवर नाइट गाड़ी चलाई जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। यह गाड़ी इंदौर से चलेगी। यह गाड़ी सर्वसुविधा युक्त होगी। इस गाड़ी का संचालन आईआरसीटीसी के द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने कहा, देश में इंदौर की पहचान सबसे स्वच्छ शहर की है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की पहचान ऐतिहासिक नगरी की है। इन दोनों स्थानों को जोड़ने के लिए चलाई जाने वाली यह गाड़ी उज्जैन और काशी को जोड़ने का काम करेगी। इससे पर्यटकों को वाराणसी से इंदौर आना आसान होगा।

गोयल ने उज्जैन में बाबा महाकाल की विशेष पूजा करने के बाद चाय-पोहे का भी लुत्फ उठाया। इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, आज अपने उज्जैन प्रवास के दौरान स्थानीय लोगों से मिलने का अवसर मिला। उनके अपनेपन और स्नेह से अभिभूत हूं। उनके द्वारा इंदौर के प्रसिद्घ पोहे और चाय के आग्रह पर सभी के साथ इसका आनंद लिया।

Tags:    

Similar News