मुहूर्त ट्रेडिंग में उछाल पर शेयर बाजार, संवत 2077 की मजबूत शुरूआत

मुहूर्त ट्रेडिंग में उछाल पर शेयर बाजार, संवत 2077 की मजबूत शुरूआत

IANS News
Update: 2020-11-14 15:01 GMT
मुहूर्त ट्रेडिंग में उछाल पर शेयर बाजार, संवत 2077 की मजबूत शुरूआत
हाईलाइट
  • मुहूर्त ट्रेडिंग में उछाल पर शेयर बाजार
  • संवत 2077 की मजबूत शुरूआत

मुंबई, 14 नवंबर (आईएएनएस)। दिवाली के शुभ अवसर पर शनिवार को परंपरागत मुहूर्त ट्रेडिंग में घरेलू शेयर बाजार जबदस्त उछाल के साथ खुला और सेंसेक्स व निफ्टी ने ऐतिहासिक ऊंचाई को छूकर नए संवत 2077 की शुरूआत मजबूती के साथ की।

सेंसेक्स शाम 6.28 बजे बीते सत्र से 271.26 अंकों यानी 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 43,714.26 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 79.20 अंकों यानी 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 12,799.15 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 372.45 अंकों के उछाल के साथ 43,815.45 पर खुला और 43,830.93 तक चढ़ा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 102.40 अंकों की तेजी के साथ 12,823.35 पर खुला और इसने 12,828.70 तक उछाल प्राप्त की।

देश का शेयर बाजार शनिवार को दिवाली के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए एक घंटे के लिए खुला। ट्रेडिंग का आरंभ शाम 6.15 बजे हुआ और शाम 7.15 पर बाजार बंद हुआ।

पीएमजे/एकेके

Tags:    

Similar News