ये E-commerce कंपनी दे रही कैश के बदले Gold खरीदने का Offer

ये E-commerce कंपनी दे रही कैश के बदले Gold खरीदने का Offer

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-21 10:58 GMT
ये E-commerce कंपनी दे रही कैश के बदले Gold खरीदने का Offer

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। E-commerce और मोबाइल वॉलेट कंपनी Paytm अपने ग्राहकों को एक Offer देने जा रही है। इसके तहत ग्राहक किसी भी पेमेंट के बदले मिलने वाले Cashback से डिजिटल Gold खरीद सकते हैं। कंपनी ने बताया कि ये Offer ग्राहकों को को नया अनुभव देगा।

जानकारी के लिए बता दें कि Paytm ने साल की शुरुआत में स्वर्ण शुद्धीकरण करने वाली कंपनी एमएमटीसी-पीएएमपी के साथ पार्टनरशिप की थी। Paytm प्लेटफॉर्म से यूजर्स ऑनलाइन शॉपिंग, मूवीज या ट्रैवल टिकिट्स की खरीदारी पर शुद्ध सोना Cashback के तौर पर खरीद सकते हैं। वहीं इसे मुफ्त में ही एमएमटीसी-पीएएमपी के लॉकर्स में सुरक्षित भी रखा जा सकता है।

बीते कुछ समय से कई ग्राहक खरीदारी के बाद अपने Cashback को शुद्ध सोने में बदल रहे थे। इस ट्रेंड को आगे बढ़ाने के लिए Cashback को Paytm Gold के रूप में ले सकने का भी विकल्प दिया गया है। 

Similar News