इस सितंबर में चीनी मैन्यूफेक्च रिंग का पीएमआई 51.5 प्रतिशत तक पहुंचा

इस सितंबर में चीनी मैन्यूफेक्च रिंग का पीएमआई 51.5 प्रतिशत तक पहुंचा

IANS News
Update: 2020-09-30 15:01 GMT
इस सितंबर में चीनी मैन्यूफेक्च रिंग का पीएमआई 51.5 प्रतिशत तक पहुंचा
हाईलाइट
  • इस सितंबर में चीनी मैन्यूफेक्च रिंग का पीएमआई 51.5 प्रतिशत तक पहुंचा

बीजिंग, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो और चीनी लॉजिस्टिक्स व खरीद एसोसिएशन द्वारा 30 सितंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस सितंबर में चीनी मैन्यूफेक्च रिंग का पीएमआई 51.5 प्रतिशत तक जा पहुंचा है ,जो पिछले महीने से 0.5 प्रतिशत बढ़ा। इस मार्च से चीनी मैन्यूफेक्च रिंग का पीएमआई 50 प्रतिशत के ऊपर बना रहा है।

आंकड़ों के अनुसार, इस सितंबर में 21 व्यवसायों में से 17 का पीएमआई 50 प्रतिशत है। उच्च तकनीक विनिर्माण उद्योग और साजो सामान विनिर्माण उद्योग का पीएमआई 54.5 प्रतिशत और 53 प्रतिशत जा पहुंचा, जो अलग-अलग तौर पर पिछले महीने से 1.7 प्रतिशत और 0.3 प्रतिशत अधिक रहा। इसके अलावा नेशनल डे और मध्य शरद त्योहार आने के साथ उपभोग वस्तु व्यवसाय का पीएमआई 52.1 प्रतिशत पहुंचा।

विशेषज्ञों के विचार में चीन की आर्थिक बहाली स्थिरता के साथ चल रही है और अधिक सकारात्मक तत्व नजर आ रहे हैं।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News