जम्मू-कश्मीर, लद्दाख का सर्वागीण विकास सरकार की शीर्ष प्राथमिकता

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख का सर्वागीण विकास सरकार की शीर्ष प्राथमिकता

IANS News
Update: 2020-02-01 12:00 GMT
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख का सर्वागीण विकास सरकार की शीर्ष प्राथमिकता
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर
  • लद्दाख का सर्वागीण विकास सरकार की शीर्ष प्राथमिकता

नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में आम बजट पेश करते हुए नवनिर्मित केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के विकास कार्यो के लिए क्रमश: 30,757 करोड़ रुपये और 5,958 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की। यह घोषणा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए की गई।

सीतारमण ने लोकसभा में कहा, सरकार नवगठित केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के सर्वागीण विकास को समर्थन देने के लिए पूरी तरह समर्पित है। इसके तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए जम्मू एवं कश्मीर में 30,757 करोड़ रुपये और लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश के लिए 5,958 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।

अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद, जम्मू एवं कश्मीर सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है।

अपने बजटीय भाषण में, वित्तमंत्री ने प्रसिद्ध कश्मीरी कवि पंडित दीनानाथ कौल नदीम की कविता भी पढ़ी।

Tags:    

Similar News