वोडाफोन के सीईओ ने सीतारमण से मुलाकात की

वोडाफोन के सीईओ ने सीतारमण से मुलाकात की

IANS News
Update: 2020-03-06 11:31 GMT
वोडाफोन के सीईओ ने सीतारमण से मुलाकात की
हाईलाइट
  • वोडाफोन के सीईओ ने सीतारमण से मुलाकात की

नई दिल्ली, 6 मार्च (आईएएनएस)। वोडाफोन ग्रुप के सीईओ निक रीड ने शुक्रवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। उनके साथ वोडाफोन आईडिया के एमडी रविंदर ठक्कर भी थे।

वह दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से भी मुलाकात करने वाले हैं।

उनका भारत दौरा एडजस्टेड ग्रास रेवेन्यू (एजीआर) मुद्दे पर अंतिम सुनवाई के पहले हो रहा है। एजीआर पर सुप्रीम कोर्ट में 17 मार्च को सुनवाई है।

वोडाफोन आईडिया लिमिटेड (वीआईएल) का अधिकतम एजीआर बकाया 53,000 करोड़ रुपये है, जिसमें से इसने 3,500 करोड़ रुपये बीते महीने भुगतान कर दिया है।

हाल ही में दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने सभी दूरसंचार कंपनियों को पत्र भेजकर बकाए की राशि को शीर्ष कोर्ट में सुनवाई से पहले जमा करने को कहा है।

वीआईएल ने कहा है कि अगर उसे राहत नहीं दी जाएगी तो वह बकाए को पूरा करने में सक्षम नहीं हो पाएगी।

कंपनी ने ट्राई को पत्र लिखा है, जिसमें मोबाइट डेटा टैरिफ में खास तौर पर बढ़ोतरी और कॉल शुल्क को छह पैसा प्रति मिनट करने की बात कही है, ताकि उसके बैलेंसशीट में सुधार हो और वह एजीआर बकाए का भुगतान कर सके।

वीआईएल के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि सरकार ने यदि उनकी कंपनी को राहत नहीं दी, तो वह कंपनी को बंद करने के लिए मजबूर हो सकते हैं।

बीते महीने बिड़ला ने सीतारमण व दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश से इन मुद्दों पर मुलाकात की थी।

Tags:    

Similar News