नियुक्ति: नवनियुक्त आयुक्त डॉ. लहाने ने संभाला मनपा का प्रभार, काफी समय से पद था रिक्त

  • कविता द्विवेदी का तबादला पुणे में होने से रिक्त पद था

Tejinder Singh
Update: 2024-03-08 10:25 GMT

डिजिटल डेस्क, अकोला। गुरुवार 7 मार्च 2024 को डॉ. सुनील लहाने ने मनपा आयुक्त एवं प्रशासक पद का कार्यभार संभाला है। इस अवसर पर मनपा उपायुक्त गीता वंजारी और गीता ठाकरे ने डॉ. सुनील लहाने को पूष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

इस दौरान मुख्य लेखापरीक्षक विकास खामकर, नगर रचनाकार आशीष वानखड़े, सहायक आयुक्त विजय पारतवार, विट्ठल देवकते, अनिल बिडवे, अतुल दलाल, गजानन मुर्तडकर, संजय राजनकर, अमोल डोईफोडे, शाम बगेरे, शाम राऊत, जीतेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे।

बता दें कि 16 सितंबर 2021 से अकोला मनपा में कविता द्विवेदी आयुक्त का प्रभार संभाल रही थी। 2 साल 5 माह 7 दिन अर्थात 890 दिन बाद अर्थात विगत 23 फरवरी को कविता द्विवेदी का तबादला पुणे में किए जाने से अकोला मनपा आयुक्त का पद रिक्त हो गया था।

करीब 15 दिनों के बाद अब अकाेला महानगर पालिका के आयुक्त पद पर नागपुर के अतिरिक्त आयुक्त डा सुनील लहाने की नियुक्ति की गई है। उनके कंधों पर मनपा के कामकाज को सही दिशा में ले जाने की जिम्मेदारी रहेगी। फिलहाल गुरुवार को उन्होंने मनपा आयुक्त का प्रभार स्वीकारा है।

प्रशासक का भी प्रभार

अकोला महानगर पालिका में पार्षद, महापौर का कार्यकाल समाप्त हो गया है लेकिन चुनाव न होने पर अकोला मनपा पर प्रशासक नियुक्त कर दिया गया है। प्रशासक की जिम्मेदारी मनपा आयुक्त पर है इसलिए डा सुनील लहाने पर प्रशासक की भी जिम्मेदारी रहेगी।


Tags:    

Similar News