सहायता: हाथी के हमले में मृत महिला के परिजनों को सांसद नेते ने दी मदद

खेत में काम करते वक्त हाथियों के झुंड ने रौंद दिया था

Anita Peddulwar
Update: 2024-01-03 11:03 GMT

डिजिटल डेस्क, आरमोरी(गडचिरोली)। तहसील के शंकरनगर में 29 दिसंबर को हाथियों के हमले में एक महिला की मौत हो गई थी। जिससे उसके परिवार पर संकटों का पहाड़ टूट पड़ा। इस बात की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के सांसद अशोक नेते ने शंकरनगर में जाकर महिला के परिवार से मुलाकात कर सांत्वना देकर वित्तीय मदद की। तहसील के शंकरनगर में कौशल्या राधाकांत मंडल (65) यह 29 दिसंबर को अपने परिवार के साथ खेत में फसलों को पानी देने के लिये गई थी। इस दौरान वहां हाथियों का झुंड आया और कौशल्या मंडल को अपने पैरों तले कुचल दिया। हाथियों के हमले में कौशल्या मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना के संदर्भ में जानकारी मिलने पर गड़चिरोली-चिमूर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अशोक नेते ने मृतक के गांव शंकरनगर में पहुंचकर उसके परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना देकर उनकी वित्तीय मदद की। साथ ही वनविभाग के अधिकारी सालविठ्ठल से फोन पर संपर्क कर सरकारी स्तर से यथाशीघ्र मदद देने के निर्देश देते हुए हाथियों के झुंड को भगाने की सूचना भी दी। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री सदानंद कुथे, तहसील अध्यक्ष पंकज खरवडे, जिला सचिव नंदू पेठ्ठेवार, शंकरनगर की सरपंच अनिता मंडल, हरिदास मंडल, पुलिस पटेल गोपाल सौरनकार, रंजन राय, दीपक सरदार, अशोक चक्रवती, व नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News